UP Scholarship 2025 Kab Aayega: इस दिन भेजी जाएगी स्कालरशिप यहाँ देखे पीएफएमएस स्टेटस।

UP Scholarship 2025 Kab Aayega: यूपी स्कालरशिप उत्तर प्रदेश की सबसे प्रमुख्य योजना है। जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सभी युवा आवेदन करते है इसके बाद सरकार पात्र छात्रों का फॉर्म वेरीफाई करने के बाद उन्हें छात्रवृत्ति मुहैया कराती है। बता दे यूपी स्कालरशिप का पेमेंट मार्च महीने तक भेजा जाता है इसके बाद स्कालरशिप आनी बंद हो जाती है। किन्तु इस ईयर लाखो में ऐसे अभ्यर्थी होंगे जिन्हे इस वर्ष छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिला है। जिसके वजह से अपने स्कालरशिप का इंतजार कर रहे है। तो आज के इस लेख में इन बातो का जिक्र किया गया है। ऐसे कौन विद्यार्थी है जिन्हे स्कालरशिप की धनराशि अप्रैल मई जून महीने में दी जा सकती है।

UP Scholarship 2025 Kab Aayega

यूपी स्कालरशिप मार्च महीने के बाद आने की सम्भावनाये एकदम कम हो जाती है। लेकिन जिला समाज कल्याण अधिकारियो की माने तो अभी भी स्कालरशिप पर काम किया जा रहा है। इसी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है। अप्रैल महीने में स्कालरशिप का पेमेंट कुछ छात्रों के खाते में भेजी जा सकती है। जैसा की आपको बता दे लेटेस्ट में कई छात्रों के पीएफएमएस स्टेटस में कुछ बदलाव देखने को मिले है। और जिला समाज कल्याण विभाग के अनुसार जिन भी छात्रों के स्टेटस में अप्रैल महीने में बेनेफिशरी क्रिएट हुआ है। इन्हे स्कालरशिप मिलने की प्रबल सम्भावना है। यूपी स्कालरशिप की धनराशि केटेगरी अनुसार भेजी जाती है। और सरकार भी केटेगरी अनुसार बजट भी पेस करता है। ताकि सभी छात्रों तक नियमानुसार स्कालरशिप का लाभ पहुंच सके।

UP Scholarship 2025 -Highlight

Name Of Scholarship Scholarship and Fee Reimbursement Online System
Name Of Course 9th to UG PG
Category GEN/OBC/SC/ST
Post Matric Budget 180000 लाख
Pre Matric 26316 लाख
Pfms Status Release
Year 2024-25
State UP
Payment Date June July
Payment Mode DBT
Official Website scholarship.up.gov.in

इसे भी पढ़े –

यूपी स्कालरशिप बजट 2024-25

यूपी स्कालरशिप पेमेंट देने हेतु यूपी गवर्नमेंट हर वर्ष स्कालरशिप का बजट सभी केटेगरी के लिए अलग अलग राशि पेस करती है, इसी प्रकार वर्ष 202425 में भी सभी केटेगरी के छात्रों हेतु स्कालरशिप पेमेंट देने के लिये बजट की व्यवस्था तैयार की गई थी बता दे यदि आप ओबीसी केटेगरी के स्टूडेंट है। तो इन केटेगरी में प्री मेट्रिक छात्रों के लिए 26316 लाख रूपये की धनराशि आवंटन की गई है। और पोस्ट मेट्रिक छात्रों के लिए 180000 लाख रुपए की धनराशि आवंटन की गई है। लेकिन गत वर्ष खत्म होने के बाद अब छात्रवृत्ति मिलने की सम्भावनाये एक दम कम है क्योकि जिला समाज विभाग के अनुसार यूपी स्कालरशिप का बजट पूरी तरह समाप्त हो चूका है। और सभी छात्रों का स्टेटस अपडेट करने के बाद फंड की अनुपलब्धता दिखा दिया गया है। जिसे समझने के लिए निचे के इमेज को चेक कर सकते है।

 

UP Scholarship 2025 Kab Aayega

वैसे वर्ष 2025 में अभी तक जिन भी छात्रों के बैंक अकॉउंट स्कालरशिप की राशि नहीं पहुंची है। तो अब ऐसे छात्रों को स्कालरशिप मिलने की सम्भावनाये एक दम कम हो चुकी है, लेकिन अभी कई ऐसे स्टूडेंट है जिनके अकॉउंट में स्कालरशिप की राशि भेजी जा सकती है। दरअसल यूपी गवर्नमेंट के ऑफिसियल नोटिस के मुताबित अभी भी जितने अभ्यर्थी एससी और एसटी केटेगरी से बिलॉन्ग करते है। इन छात्रों को स्कॉलशिप जून महीने में भी दी जानी है। बता दे यूपी स्कालरशिप के नए नियमो के अनुसार एससी एसटी केटेगरी के स्टूडेंट को अप्रैल महीने में फॉर्म भरने की वरीयता दी गई है। यदि आप डिटेल से जानना चाहते है, तो कृपया निचे तालिका में देखे। एससी एसटी केटेगरी के विद्यार्थियों को कब से कब तक फॉर्म भरा जायेगा और वेरिफिकेशन से धनराशि भेजने तक समय सिमा क्या निर्धारित किया गया है।

यूपी स्कालरशिप 3rd चरण समय सारिणी –

आवेदन शुरू होने की तिथि 1 जनवरी से 31 मार्च तक
प्रिंट आउट निकाल कर हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करना – 3 अप्रैल से 8 अप्रैल
कॉलेज द्वारा आवेदन पत्र ऑनलाइन सत्यपित और अग्रसारित करने की तिथि 16 अप्रैल तक
एन आईसी द्वारा स्क्रूटिनी 17 अप्रैल 28 अप्रैल 2025
करेक्शन शुरू होने की तिथि 29 अप्रैल -6 मई 2025
जनपदीय समिति द्वारा डाटा लॉक करना 10 जून
मांग सृजित करने की तिथि 14 जून 2025
स्कालरशिप भेजे जाने की तिथि 21 जून 2025 से

Note- जैसा की आपने देखा होगा यूपी स्कालरशिप पेमेंट देने हेतु केवल एससी और एसटी केटेगरी के सभी अभ्यर्थियों के पास अभी भी अवसर है।

यूपी स्कालरशिप स्टेटस कैसे चेक करे ?

यूपी स्कालरशिप में हालही में बदलाव हुए है। सभी के स्टेटस में बदलाव कर दिए गए है। जिसे इस विधि से चेक करे।

  • Step.1 सर्वप्रथम यूपी स्कालरशिप की अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करे
  • Step.2 यहाँ आने के बाद स्टूडेंट वाले कार्नर पर क्लिक करे और Fresh & Renewal अपना सलेक्ट करे।
  • Step.3 कोर्स कक्षा को सही सलेक्शन करे।
  • Step.4 आवेदन संख्या दर्ज करे, डेट ऑफ़ बर्थ और पासवर्ड फील करके कैप्चा को भर दे।
  • Step.5 अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। और स्टेटस में देखे क्या दिख रहा है।

यूपी स्कालरशिप पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे –

हमने निचे यूपी स्कालरशिप पेमेंट देखने के बारे में जानकारी प्रदान की गई है, जिसे ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • स्टेप.1 सबसे पहले पीएएफएमएस (PFMS) की अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करे।
  • स्टेप.2 यह पहुंचने के बाद पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करे। और फिर क्नोव योर पेमेंट का चयन करे।
  • स्टेप.3 बैंक का नाम चयन करे, और अकाउंट नंबर का दर्ज करे। कन्फर्म करे,
  • स्टेप.4 सावधानीपूर्वक कैप्चा को भरे। और फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें।
  • स्टेप.5 रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जायेगा। जिसे भर कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।

UP Scholarship 2025 Kab Aayega FAQ’S

Q.1 यूपी स्कालरशिप कब तक आ सकती है?

Ans- एससी एसटी केटेगरी छात्रों के खाते में स्कालरशिप 21 जून को भेजी जाएगी.

Q.2 UP स्कालरशिप स्टेटस कैसे चेक करे?

Ans- scholarship.up.gov.in पर आना होगा।

Q.3 यूपी स्कालरशिप पेमेंट कैसे जांचे –

Ans- यूपी स्कालरशिप का पेमेंट जांचने के लिए pfms.nic.in पर विजिट कर सकते है ।

स्कालरशिप डीबीटी पेमेंट चेक लिंक  Click Here
यूपी स्कालरशिप पेमेंट स्टेटस लिंक  Click Here
यूपी स्कालरशिप आल कोर्स स्टेटस लिंक Click Here
RBN Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here

Leave a Comment