Pm Awas Yojana Registration 2025: पीएम आवास योजना के लिए नया रजिस्ट्रेशन घर बैठे ऐसे करे ?

Pm Awas Yojana Registration 2025: पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक बार पुनः चालू कर दिया गया है। तो यदि आप भी एक गरीब परिवार से आते है, और आपके पास रहने के लिए घर नहीं है। तो पीएम आवास योजना हेतु आवेदन करके आराम से मन चाहा घर बनवा सकते है। पीएम आवास योजना आवेदन करने के बाद पात्र लाभुक को सरकार के तरफ से 1 लाख 20 हजार रूपये तीन क़िस्त में नगद दिया जाता है। जिसके बाद लाभुक अपने घर का निर्माण शुरू करा सकते है। पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभुक को सरकार अगल से भी बेनिफिट प्रोवाइड कर रही है। फिलाल पीएम आवास योजना हेतु आवेदन करना चाहते है। और आप भी अपना पक्का मकान बनवाना चाहते है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Pm Awas Yojana Registration 2025

पीएम आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना आज के समय काफी आसान हो चूका है। दरअसल पहले पीएम आवास योजना हेतु आवेदन करने के लिए ग्राम प्रधान या फिर ब्लॉक के सेक्रेटरी के पास जाना होता था। लेकिन अब इसे सरकार द्वारा ऑनलाइन किया जा चूका है। देश के सभी नागरिक चाहे ग्रामीण इलाके से हो या फिर शहरी इन दोनी एरिया के गरीब नागरिक पीएम आवास योजना हेतु आवेदन करके निशुल्क घर की प्राप्ति कर सकते है।

पीएम आवास योजना का सर्वे चल रहा है, इन सर्वे के दौरान जितने भी गरीब नागरिक आवास योजना हेतु आवेदन करते है, इनके आवेदन सबमिट करने के तुरंत बाद आपके ब्लॉक से सेक्रेटरी भेजे जायेगे, और घरो का निरक्षण करने के बाद अपूर्व कर देंगे इसके बाद आपके नाम से नया घर अलॉट हो जायेगा। इस प्रकार घर बैठे पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कर सकते है, पूरी प्रक्रिया विस्तार से जानने के लिए पूरा पढ़े।

Pm Awas Yojana Registration Form 2025-Overview

Scheme Name Pm Awas Yojana Registration 2025
Start By Pm Narendra Modi
Beneficiary Indian Poor People
Registration Date 2024
Registration Last Date 30 Aprail
Amount 12,0000
Location All Over India
Official Website pmayg.nic.in

READ ALSO-

Pm Awas Yojana Registration 2025
Pm Awas Yojana Registration 2025

Pm Awas Yojana Eligibility Criteria 2025

पीएम आवास योजना के लिए केवल यह कर सकते है आवेदन।

  1. आवास योजना हेतु आवेदन देश का स्थाई निवासी ही कर सकते है।
  2. इस योजना लाभ प्राप्त करने हेतु लाभार्थी के पास पहले से कोई भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  3. लाभर्थी के पास तीन पहिया और चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  4. लाभार्थी की उम्र सिमा 18 वर्ष ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  5. लाभर्थी की आमदनी 15 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।।
  6. घर में किसी प्रकार का नौकरी, और सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
  7. लाभार्थी आयकर दाता नहीं होना जरुरी है।

Pm Awas Yojana Benfits 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना के फायदे निम्नलिखित है

  1. पीएम आवास योजना आवेदन अप्रूव होने के बाद तीन किस्तों में 1 लाख 20 हजार रूपये दिए जायेगे।
  2. 12 हजार रूपये शौचालय बनाने हेतु अलग से दिए जायेगे।
  3. मनरेगा के माध्यम से 90 दिनों की मजदूरी अलग से प्राप्त कर सकते है।
  4. राज्य और केंद्र सरकार की हर स्कीम का फायदा उठा सकते है।
  5. बिजली गैस चूल्हा , राशन आदि फायदे ले सकते है।

Pm Awas Yojana Required Document 2025

पीएम आवास योजना हेतु जरुरी दस्तावेज तैयार करले जिसकी आवश्यकता आवेदन करते समय पड़ सकती है,

  • कंडीडेट का आधार कार्ड.
  • राशन कार्ड.
  • बैंक अकॉउंट.
  • आय जाति, निवास,
  • राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज, फोटो,
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

Pm Awas Yojana Registration Date 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जितने भी नागरिक आवेदन करना चाहते है, बिना समय गवाए जल्द आवेदन पूरा करले पीएम आवास योजना आवेदन करने की तिथि को एक बार पुनः बढ़ा दी गयी है। पहले इस योजना के लिए आवेदन करने की तिथि 31 मार्च दी गई थी किन्तु अब इसे बढाकर 30 अप्रैल 2024 कर दिया गया है। पीएम आवास योजना आवेदन करने के लिए सभी कंडीडेट 3o अप्रैल 2025 से पहले अपना आवेदन जमा करले क्योकि यह सभी गरीब असहाय परिवारों के लिए आखिरी मौका है। इसके बाद 2029 में आवेदन लिया जायेगा।

Pm Awas Yojana का पेमेंट कैसे मिलेगा?

प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवेदन करने वाले सभी धारको को इस योजना से अप्रूवल मिलने के बाद 1 लाख 20 हजार रूपये दिए जायेगे, और यह राशि तीन किस्तों में दी जाएगी। पीएम आवास योजना का पेमेंट कैसे दिया जाता है, कृपया निचे चार्ट को देखकर समझे-

किस्त प्रक्रिया राशि
1st क़िस्त अप्रूव होने के बाद 40000/-
2nd क़िस्त दी गई राशि का काम पूरा होने के बाद 40000/
3rd क़िस्त 80 हजार काम होने के बाद 40000/-

Pm Awas Yojana Form Apply Online 2025

आइये विस्तार से जानते है। पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करना होता, इसकी नई विधि के बारे में जाने।

  • Step.1 सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर विजिट करे।
  • Step.2 होम पेज पर आवास प्लस 2024 सर्वे पर क्लिक करे।
  • Step.3 लेटेस्ट एप्प वर्जन आवास प्लस पर क्लिक करे और एप्प डाउनलोड करे।
  • Step.4 एप्प इनस्टॉल करे, और भाषा चयन करे, परमिशन को मंजूरी दे,
  • Step.5 खुद आवेदन (Self Survey) करने पर क्लिक करे।
  • Step.6 आधार नंबर दर्ज करके आधार ऑथेंटिकेशन करे।
  • Step.7 फॉर्म भरने की डिटेल आ जाएगी, यहाँ राज्य, जिला, गांव आदि की जानकारी सही सही दें।
  • Step.8 ऐड एडिट सर्वे पर क्लिक करे।
  • Step.9 मुखिया का नाम भरे और, आधार कार्ड, जेंडर आदि बेसिक जानकारी भरे।
  • Step.10 सभी डिटेल्स भरने के बाद, सभी फॅमिली का नाम आ जायेगा। यहाँ जिसके नाम से लाभ लेना चाहते है। उस पर क्लिक करे। यदि महिला सदस्य है, तो उनका ही विकल्प आएगा।
  • Step.11 बैंक की सभी डिटेल्स भरे और आगे बढे।
  • Step.12 घर सम्बंधित प्रश्न में आवश्यकता अनुसार yas/no का चयन करे।
  • Step.13 अपने घर का फोटो अपलोड करे, जहाँ रहते है।
  • Step.14 आगे बढे और जिस प्रकार घर लेना चाहते है, उसका चयन करे
  • Step.15 अंत में सभी भरी जानकारी को पुनः चेक करके सबमिट करदे।

Note– सबमिट करने के बाद पुनः होम पेज पर आये।  और अपलोड सेव सर्वे डाटा  पर क्लिक करे अपलोड करना न भूले। डाटा अपलोड होने के बाद आपके ब्लॉक के सचिव आएंगे सब कुछ जाँच करने के बाद आपके नाम से फ्री घर अलॉट हो जायेगा।

Pm Awas Yojana Registration 2025 FAQ’S

Q.1 पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन कब होगा ?

Ans- 30 अप्रैल 2025 तक।

Q.2 Pm आवास योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

Ans- ऊपर विधि बताई गई है।

आवेदन करने की लिंक  pmayg.nic.in
RBN Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  pmayg.nic.in

 

Leave a Comment